प्रियंका आनंद
"तकनीक एवं वेदों के इस अद्भुत समन्वय ‘साधना ऐप’ में भविष्य की पीढ़ियों के जीवन को रूपांतरित करने का सामर्थ्य है। ”

प्रियंका, सिडनी की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नालॉजी से एम॰ बी॰ए॰ (आर्थिक प्रबंधन), तथा वेस्टर्न सिड्नी यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस में बैचलर हैं। इनकी व्यावसायिक पृष्ठभूमि अत्यंत उत्कृष्ट रही है, पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से वे विभिन्न शैक्षणिक, सरकारी , गैर-लाभकारी संगठनों और वित्तीय क्षेत्रों में प्रमुख पदों पर आसीन हो उनका संचालन करती आयीं हैं।
भारत के हिंदू परिवार में जन्मी प्रियंका 14 वर्ष की अल्पायु में ऑस्ट्रेलिया देशांतरित हुई, अपनी सांस्कृतिक जड़ों से विलग होने पर उन्हें अपने अस्तित्व एवं मान्यताओं पर अनेक प्रश्न चिन्ह अनुभव हुए। एक माँ होने के नाते उन्हें अपनी पुत्री की परवरिश में भी यह उलझन महसूस हुई की कैसे उसे वैदिक संस्कृति एवं ज्ञान से अनुपोषित करें।
इस आध्यात्मिक खोज में उनके गुरु और पथ प्रदर्शक श्री ओम् स्वामी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। जल्द ही उन्होंने एक सफल कॉर्पोरेट करियर को त्याग कर, ‘वैदिक साधना फ़ाउंडेशन’ के सी॰ई॰ओ॰ पद सम्भाला। प्रियंका के जीवन का लक्ष्य सिर्फ़ यही है की हर हिंदू अपनी सांस्कृतिक जड़ो से सरलता से जुड़ सके। यही लक्ष्य उनकी मूल साधना है।

धर्म अपने रक्षक की रक्षा करता है।
- हमारा ध्येय
- .
- साधना ऐप
- .
- हमारी परिकल्पना
- .
- प्रतिष्ठापक
- .
- सी॰ई॰ओ॰
- .
- सहयोग
- .
- संपर्क
मानवता के सेवार्थ हेतु स्थापित, वैदिक साधना फाउंडेशन, एक गैर-लाभकारी संगठन है ।
सभी कंटेंट (कृति) Ⓒ 2024 वैदिक साधना फाउंडेशन ।