आयिये और इस महायज्ञ में सहभागी बनिए

अब तक साधना ऐप व्यक्तिगत रूप से प्रायोजित था, जिसकी लागत लगभग १.३ अमेरिकी डॉलर करोड़ से ज्यादा पहुँच चुकी है।

इसे उन्नत और बेहतर बनाने के अगले चरण में आपके वित्त सहयोग के प्रति हम आभारी रहेंगे।यह धनराशि भविष्य में ऐप को विस्तृत कर, इसमें अति उपयोगी फ़ीचर्स शामिल करने के लिए उपयोग की जाएगी। हमारा प्रयास पुरातन सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की ओर केंद्रित हैं।

इस महायज्ञ में हमें अवश्य ही आहुति अर्पण करना है। धर्म हमें पुकार रहा है, आयिये अब और देर ना करें!

वी॰एस॰एफ॰ एक 80॰जी मान्यता प्राप्त ग़ैर लाभकारी संस्था है।

पता करें कि आपके दान का योगदान 
कहाँ किया जा रहा है

मंदिर डिजिटलीकरण हेतु: $280,000

भारत के प्रमुख मंदिरो को डिजिटल स्वरूप प्रदान कर साधकों को एक अविस्मरणीय, आनंदपूर्ण और दिव्य सत्ता के साथ एकात्म स्थापित करने का अनुभव प्रदान करने में सहयोग करें।

प्रचार प्रसार हेतु : $150,000

वैदिक ज्ञान की अमूल्य निधि को समस्त संसार में विस्तारित कर, समष्टीय चेतना के जागरण में सहयोग प्रदान करें, और साथ ही सनातन धर्म को पूर्णत: विलुप्त होने से बचा कर मानव मात्र की सेवा करे।

श्री चक्र नगर: $750,000

जगत जननी और उनकी पंद्रह सहचरियों (नित्या देवियों) के इस अप्रतिम देवालय निर्माण में सहयोग प्रदान करें। यह अभूतपूर्व एवं चमत्कारी निधियों से परिपूर्ण एक कल्पनातीत जगत होगा, जो एक साधक को अनन्य प्राचीन विद्याओं एवं शक्तिशाली साधनाओं द्वारा देवी का साक्षात् सानिध्य प्रदान करने में सक्षम होगा।

मंदिर रख रखाव : $250,000

एक डिजिटल मंदिर के निर्माण और रख-रखाव की लागत लाखों डालर्ज़ में आती हैं। वस्तुतः, भौतिक संसार में एक लघु मंदिर का निर्माण और एक डिजिटल मंदिर का साधना ऐप में निर्माण व्यय लगभग एक समान है। साथ ही शिल्पकृति की रचना, मंदिर और विग्रह का 3D प्रतिरूप बना कर उसे मोबाइल उपकरणों के अनुरूप तैयार करने का ख़र्च, उधारणार्थ, एक शिल्पकार को भौतिक स्तर पर विग्रह निर्मित करने के पारिश्रमिक से भी अधिक है।