कगार पर…
सनातन धर्म।
समय निकला जा रहा है...
आपको विश्वास नहीं हो रहा…
प्रमाण आपके सामने है!
सनातन धर्म, जिसे हम हिंदू धर्म कहतें हैं, विदेशी आक्रांताओं के उपद्रवों और अत्याचारों के कारण सिर्फ़ भारतीय उपमहाद्वीप में ही सिमट कर रह गया है। श्रेष्ठ वैदिक जीवनशैली का पतन और विनाश अब निकट है, और यह कोई भविष्य के हज़ार सालों की बात नहीं बल्कि कुछ सौ वर्षों में ही विलुप्त हो जाएगा।
क्षीण होता सनातन धर्म


*भारत सरकार द्वारा जनसंख्या जनगणना पर आधारित आँकड़े*
वर्तमान स्तिथि के अनुसार, विश्व में केवल हिंदू धर्म ही निरंतर क्षीण होता जा रहा है, अन्य धर्म या तो प्रगति कर रहे हैं, अथवा स्थायित्व बनाए हुए हैं।
विलुप्त होते वेद
हमारी अमूल्य संस्कृति, धर्म और जीवन मूल्यों के बारे में आज के हिंदू युवा को तनिक भी जानकारी नहीं है?
वर्ष
भारत में हिंदू धर्म अल्पसंख्यक हो जाएगा

वर्ष
और धरती से हिंदू धर्म का आस्तित्व मिट जाएगा।
ना ही भग्वद गीता शेष होगी, ना आराधना, न योगसूत्र, न संस्कृत, एवं ना ही श्राद्ध कर्म आदि का अस्तित्व बचेगा। आप (जो भविष्य में पूर्वज बनेंगे) पूर्णतया भुला दिए जाएँगे।
हमारी अमूल्य धरोहर सम्पूर्णत: अस्तित्वहीन हो जाएगी।
क्या आप जानते हैं की पिछले 500 वर्षों में असंख्य लोगों के अथक प्रयास के बाद हम केवल एक मंदिर को प्राप्त कर पाए हैं ।
ना ही भग्वद गीता शेष होगी, ना आराधना, न योगसूत्र, न संस्कृत, एवं ना ही श्राद्ध कर्म आदि का अस्तित्व बचेगा। आप (जो भविष्य में पूर्वज बनेंगे) पूर्णतया भुला दिए जाएँगे।
हमारी अमूल्य धरोहर सम्पूर्णत: अस्तित्वहीन हो जाएगी।
क्या आप जानते हैं की पिछले 500 वर्षों में असंख्य लोगों के अथक प्रयास के बाद हम केवल एक मंदिर को प्राप्त कर पाए हैं ।

धर्म अपने रक्षक की रक्षा करता है।
- हमारा ध्येय
- .
- साधना ऐप
- .
- हमारी परिकल्पना
- .
- प्रतिष्ठापक
- .
- सी॰ई॰ओ॰
- .
- सहयोग
- .
- संपर्क
मानवता के सेवार्थ हेतु स्थापित, वैदिक साधना फाउंडेशन, एक गैर-लाभकारी संगठन है ।
सभी कंटेंट (कृति) Ⓒ 2024 वैदिक साधना फाउंडेशन ।